Microprogramming क्या है ?

हेल्लो दोस्तों , इस तरह सवाल के बहुत ही महत्वपूर्ण होते है जो आस्कर exam में पूछे जाते है| तो चलिए जानते है की Microprogramming क्या है ?

Microprogramming

Microprogram एक छोटा program होता है जो microinstructions से मिलकर बनाहोताहै। Microprogram कंप्यूटर के hardware को control करने का कार्य करता है। Microprogram के द्वारा control signal generate किया जाता है।

दूसरे शब्दों में, Microinstructions के एक क्रम को Microprogram कहते हैं। यह कंप्यूटर के CPU(Central ProcessingUnit) के instructions को define करता है।

Microprogram एक abstraction का layer provide करता है जिससे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच communication और coordination possible होती है। इससे हार्डवेयर में changes करने के लिए पूरे Logic Circuit को बदलने की जरूरत नहीं होती, सिर्फ Microprogram को बदला या update किया जाता है। Microprogram के उपयोग से कंप्यूटर के instruction set को effectively execute किया जा सकता है।

Microprogramming

Advantages

1. Microprogram का मुख्य लाभ यह है कि इसमें छोटे tasks को सरलता पूर्वक किया जा सकता है।
2. इसमें flexibility होती है।
3. इसमें तेजी से समस्या का समाधान किया जा सकता है।
4. Microprograms को debug करना आसान होता है।
5. Microprogram को लिखना high-level language के जैसे होता है, जिससे development प्रक्रिया आसान हो जाती है।

Disdvantages

1. Microprogramming के hardware implementation की cost high होती है।
2. Microinstruction sequences को fetch, decode और execute करने में अतिरिक्त समय लगता है।
3. Microprogramming systems को debug करना traditional hardware circuits के मुकाबले चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Application of Microprogramming

Microprogram का उपयोग कई तरह के क्षेत्रों में किया जाता है-

1 . Processor design :

Microprogrammed CPU (control unit processor) में उपयोग किया जाता है ताकि उनमें flexibility और scalability improve हो। ये Microprograms से processor का behaviour आसानी से modify किया जा सकता है बिना hardware को change किए।

2. Simulation and Emulation :

Microprogramming से simulation और emulation software develop किया जाता है जिससे विभिन्न hardware environments पर software को test किया जा सकता है।
Microprogrammed implementation से अलग platform या system को emulate किया जाता है। इसमें microcode को modify करके विभिन्न system behavior simulate किया जा सकता है।

3. Central Processing Units (CPUs) :

CPU के control unit में microprogramming का उपयोग होता है। यह instructions को decode और execute करने के लिए जिम्मेदार होता है।

4. Fault Tolerance Systems :

Fault tolerance systems में microprogramming का उपयोग होता है ताकि critical operations को perform करने में resilience (लचीलापन) और reliability (विश्वसनीयता) को बढ़ा सके।

5. Instruction Set Architecture (ISA) :

Microprogramming instruction set architectures को define करने के लिए भी उपयोग होता है, जिससे hardware के instructions को map करने में मदद मिलती है।

6. Control Units :

Control units जो complex operations को handle करते है, उनमें भी microprogramming की techniques का इस्तेमाल होता है।

Leave a Comment