Web Publishing in Hindi

Web Publishing

किसी भी प्रकार के content जैसे text, images, video, audio तथा अन्य प्रकार के multimedia को internet पर publish करना Web Publishing कहलाता है।

दूसरे शब्दों में, अपने contents को internet के माध्यम से प्रदर्शित करना web publishing कहलाता है। इसकी मदद से अपने विचारों, ज्ञान तथा बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं।

पहले किसी भी चीज़ की जानकारी के लिए books को ढूंढना पड़ता था या purchase करना पड़ता था। लेकिन आज के generation में किसी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट पर लाखों websites हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार की जानकारी अथवा डॉक्यूमेंट्स published हैं, जिसे कोई भी यूजर website visit करके जानकारी प्राप्त कर सकता है।

web publishing

Why Publish a Website?

  • बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी ब्रांड को sell करने तथा उसके बारे में जानकारी प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है।
  • कोई Indrustry है जिसमें worker की आवश्यकता है तो वह indrustry लोगों के लिए Job portal खोलती है जिससे worker वहां पर visit कर सकते हैं।
  • Reporters आम जनता के लिए online NEWS तैयार करते हैं जिससे कोई भी यूजर किसी भी समय NEWS को पढ़ सकता है। भारत में बड़े बड़े NEWS websites हैं जैसे Hindustan Times times Of indiaThe indian Express आदि।
  • Education से संबंधित websites भी देखने को मिलती हैं जिसमें लगभग सभी विषय के topic, practical, notes आदि publised हैं।
  • और बहुत सारी website हैं जिसमे online shoping, कैसीनो गेम्स, फिल्म, 3d games, Crack file आदि को प्राप्त कर सकते हैं।

Web Publishing steps

System Available: सर्वप्रथम आपके पास एक सिस्टम तथा उसमें इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए।

Create Content: आप किसी चीज के लिए website बनाना चाहते हैं, उसके बारे में content create करना होता है जैसे कोई article, blog post, news, online learning आदि।

Web Design: Website बनाने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं की जरूरत पड़ती है। और कभी-कभी Python, Java, C/C++ की भी आवश्यकता होती है। या बिना कोडिंग के WordPress में भी website बना सकते हैं, यह आपके लिए सरल होगा। जिसमें आप किसी भी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं।

Domain Name: आपके content से संबंधित अपनी website का एक नाम चुनना है जो यूनिक तथा सरल हो। Domain name खरीदने करने के लिए इंटरनेट में कई तरह की साइट मिल जाएंगी। जैसे Go Daddy, Google domains, Namecheap आदि

Web Hosting: Domain name लेने के बाद internet में website के लिए space की जरूरत होती है, इसके लिए web hosting लेनी पड़ती है। इसी की मदद से आपकी Website internet में live होती है जिसे कोई भी यूजर visit कर सकता है। Hosting खरीदने करने के लिए Hostinger सबसे बेस्ट साइट है। इसके अलावा MilesWeb तथा HostGator से भी ले सकते हैं।

Maintenance: content published करने के बाद उसे maintenance भी करने की जरूरत होती है। Website के content या pages में कोई bugs, error, update या अन्य प्रकार की कोई समस्या है तो उसे maintenance करने की जरूरत होती है।

Advantages:

  1. यह ग्लोबल सर्च के लिए अवसर प्रदान करता है।
  2. अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं।
  3. Money earning किया जा सकता है।
  4. अपनी brand का प्रचार तथा Selling भी कर सकते हैं।
  5. कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से आपकी वेबसाइट को देख सकता है।

Disadvantages:

  1. Domain name तथा hosting प्लान को बार-बार purchase करना पड़ता है।
  2. जानकार तथा एक्सपर्ट की जरूरत होती है।
  3. Bugs तथा errors को सुधारने में समस्या हो सकती है।

Web Publishing in hindi” उम्मीद है कि यह  topic आपके लिए  Helpful हुआ होगा। और अधिक  topics के लिए  Search Button अथवा  Read More Topics पर जाएं।

Leave a Comment